सरस्वती कुंज में फिर गरजा डीटीपी का बुलडोजर
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 05:31 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-53 के सरस्वती कुंज एरिया में एक बार फिर डीटीपी का बुलडोजर गरजा है। डीटीपी की टीम ने यहां अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माणों को न केवल सील किया बल्कि कई निर्माणों को ध्वस्त भी कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी अमित मधोलिया की मानें तो यहां चार निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया। इन मकानों का निर्माण अभी प्रारंभिक स्टेज पर ही था। इन्हें टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही यहां दो बिल्डिंगें लगभग बनकर तैयार हो चुकी थी। इन दोनों बिल्डिंगों को तो ध्वस्त नहीं किया गया, लेकिन इन्हें सील कर दिया गया। इसके अलावा डीटीपी की टीम ने यहां अवैध रूप से बनाए गए मजदूरों के कमरे भी ध्वस्त कर दिए। यह दोनों कमरे सरस्वती कुंज की इंटरनल रोड पर बनाए गए थे जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।