पुलिसबल की मौजूदगी में सरस्वती कुंज में चला प्रशासन का पीला पंजा

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  शुक्रवार को सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज में पुलिस बल की सहायता से भारी तोड़फोड‍़ अभियान चलाया गया। जिसमें आंतरिक सड़क के किनारे बनी लगभग- 670 झुग्गियों, श्रमिक आवासों व चारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ के बाद बडी संख्या में लोगों की भीड जमा हो गई, लेकिन बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण कोई हुडदंग व हंगामा नही हो सका। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीटीपी इंफोर्समेंट अमित मंधोलिया ने बताया अनाधिकृत तरीके से बिना विभाग की मंजूरी लिए निर्माण किए गए थे। इसे लेकर पूर्व में भी कई बार यहां पर कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद इसके यहां पर बडी संख्या में अवैध निर्माण कर लोगों ने डेरा डाला हुआ था। विभाग की टीम पहुंचते ही झुग्गीवासियों में हडकंप मच गया है। बताया गया है पूरे सरस्वति कुंज में हडकंप की स्थिति देखी गई।

 

टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से एक के बाद एक झुग्गियों, श्रमिक आवासों व चारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया। आप को बता दें कि सरस्वति कुंज में विभाग की यह पहली तोडफोड नही है। बल्कि इससे पूर्व में दर्जनों बार यहां पर तोडफोड अभियान चलाया जा चुका है। ज्ञात हो कि वीरवार को भी डीटीपी दस्ते ने फरुखनगर अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से 14 एकड़ भूभाग में बनी तीन अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया था। वही दूसरी ओर विभाग की कडी कार्रवाई देख कच्ची कालोनी काटने व अवैध झुग्गियां बसाने वालों के हाथपाव फूले हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static