आवासीय भूखंड पर चला आपरेशन सीलिंग

12/2/2022 8:05:24 PM

गुड़गांव (ब्यूरो): शुक्रवार को जिले में व्यापक तोडफ़ोड़ अभियान के बाद व्यापक सिलिंग अभियान चलाया गया। सरस्वती कुंज सहित गोल्फ कोर्स रोड स्थित आवासीय प्लाटों पर अवैध रूप से बनाई गई दर्जनों इकाईयों को सील कर दिया गया। जिसमें ज्यादा रेस्टोरेंट, पिज्जा बर्गर, लाइफ केयर दुकानें, केमिस्टशाॅप, गद़दा बाजार सहित अन्य दुकानें शामिल है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

अधिकारियों की मानें तो सील की गई दुकाने नियमानुसार नही थी। सरस्वति की दर्जनों दुकाने व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया, जिसमें ला पिनोज पिज्जा, स्प्रींगवैल, लाइफ केयर शांप, आरा मंडी, सरदार बक्श काफी, फारेस्टा, फर्न एण्ड पेटल्स, गूरूबसम, अलकशूर, फूड गुरूबॉल, सहित खाने पीने संबंधी पंखुड़ीद्ध रेस्टोरेंट, समुद्री भोजन, अलकौसर (मुगलई भोजन) सभी अन्य रेस्टोरेंट व दुकानों को सील किया गया। ये सभी सरस्वती कुंज के आवासीय भूखंड व गोल्फ कोर्स रोड पर बनाए गए थे। सरस्वती कुंज के ले आउट प्लान के अनुसार मंदिर के लिए निर्धारित भूमि पर इन दुकानों का निर्माण किया गया है। डीटीपी ने बताया कार्रवाई के दौरान इन सभी दुकानों व रेस्टोरेंट व अन्य इकाईयों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इसके अलावा डीएचवीबीएन की टीम द्वारा बिजली मीटर भी उतार लिया गया है।

 

डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि सरस्वती कुंज सोसाइटी में अवैध रूप से बने मकानों को भी ध्वस्ढत किया गया है। कुछ लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए सामान को भी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही डीसी गुड़गांव को भी सिफारिश की गई है कि इस एरिया में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए जाएं। स्थानीय थाना प्रभारी भी इस एरिया में होने वाले निर्माण कार्य पर नजर रखें।

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi