RMC प्लांट को डीटीपी का 72 घंटे का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 06:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक बार फिर डीटीपी विभाग हरकत में आ गया है। चुनाव के बाद अब मैदान में उतरे डीटीपी ने अपना निशाना अब आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट को बनाया है। गुड़गांव में चल रहे आरएमसी प्लांट को डीटीपी आर एस बाठ ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

डीटीपी आर एस बाठ के मुताबिक, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने हाल ही में सेक्टर-112/114 और सेक्टर-78/79ए के सेक्टर डिवाइडिंग रोड पर चल रहे चार आरएमसी प्लांटस को नोटिस जारी किया है। इन प्लांट संचालकों द्वारा अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट को तोड़कर जीएमडीए की मास्टर रोड पर अपने वाहनों के लिए प्रवेश शुरू कर दिया था। जीएमडीए अधिकारियों ने अपने निरीक्षण दौरान पाया कि जीएमडीए ने लगभग 1 वर्ष पहले उक्त सड़कों का निर्माण किया था और इन आरएमसी प्लांटों ने बिना किसी उचित अनुमति के सेक्टर डिवाइडिंग रोड से अवैध रूप से  वाहनों का प्रवेश (एक्सेस) कर लिया है। ये आरएमसी प्लांट जीएमयूसी-2031 एडी की विकास योजना के आवासीय/वाणिज्यिक क्षेत्रों के भीतर चल रहे थे। 

 

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जीएमडीए द्वारा बनाई गई यह सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इन सड़कों को भारी वाहनों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। इसके अलावा सड़कों पर फैले स्लरी से धूल प्रदूषण भी हो रहा था। ऐसे में डीटीपी ने इन प्लांट संचालकों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने तीन प्लांट के सामने अवैध रूप से बनाए गए रास्तों को भी बंद कर दिया। साथ ही इन प्लांट संचालकों को निर्देश दिए हैं कि 72 घंटे में ग्रीन बेल्ट और सड़कों को साफ करते हुए बरसाती नालों को भी खोला जाए। 

 

कार्रवाई के दौरान डीटीपी जीएमडीए, आर.एस. बाठ को उनकी इंफोर्समेंट टीम द्वारा सहायता प्रदान की गई, जिसमें एटीपी सतेंदर, मांगेराम, जेई सुमित बूरा, कुलदीप, मनदीप छिक्कारा, सुमित गुलिया, परमजीत के साथ शहरी डिवीजन के पटवारी अमन और जय भगवान शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static