पॉश सोसाइटी रोजवुड सिटी में DTP का एक्शन, अवैध निर्माण किए सील
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 09:01 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर की पॉश सोसाइटी रोजवुड सिटी में आज जिला नगर योजनाकार की तरफ से सीलिंग कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर भारी पुलिसबल की मौजूदगी में की गई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी अमित मधोलिया के मुताबिक, रोजवुड सिटी के ई ब्लॉक में टीम ने पार्क एरिया की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें बनाई गई थी जिन्हें टीम ने सील कर दिया। इसके अलावा टीम ने पाया कि सी ब्लॉक में स्टिल्ट पार्किंग एरिया में एक ऑफिस बनाया गया था जिसे भी टीम ने सील कर दिया। वहीं, एक अन्य स्टिल्ट पार्किंग को समाप्त कर पांच कमरे बनाए गए थे जिन्हें भी टीम ने सील कर दिया है। डीटीपी ने बताया कि यह कार्रवाई ई पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है।