जब तक लोगों की नींद खुली तब तक DTP ने सील कर दी 20 दुकानें
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 09:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शुक्रवार सुबह लोगों की नींद खुलने से पहले ही जिला नगर योजनाकार अमित मधोलिया की टीम ने सुशांत लोक सी ब्लॉक के व्यापार केंद्र में 20 दुकानें सील कर दी। इतना ही नहीं टीम ने यहां पहली मंजिल पर अवैध रूप से जाने के लिए बनाई गई 22 लोहे की सीढ़ियों को भी ध्वस्त कर दिया। दुकानदारों द्वारा बालकनी में अवैध रूप से कब्जा किए जाने पर आज सुबह यह कार्रवाई की गई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि यहां दुकानदारों ने अवैध रूप से कॉमन एरिया में सीढ़ियां बनाई हुई थी जिन्हें ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा वीटा और सफल बूथों के जरिए भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था जिसे भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा यहां बेसमेंट में एक बुक शॉप संचालक द्वारा अवैध रूप से पिछली तरफ से रास्ता खोला गया था जिसे भी सील मर दिया गया है। इसके अलावा मार्केट में अवैध रूप से बने फूड काउंटर, पान, चाय के खोखे सहित मोबाइल रिपेयरिंग के लिए लगाए गए कियोस्क को भी ध्वस्त कर दिया गया।
वहीं, दोपहर को डीटीपी की टीम ने दो अवैध कॉलोनियों पर भी कार्रवाई की। सेक्टर-65 थाना पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। गांव बहरामपुर में साढ़े सात एकड़ जमीन पर अवैध रूप से यह कॉलोनी बसाई जा रही थी। यहां टीम ने 12 डीपीसी, एक निर्माणाधीन मकान सहित पूरे रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया है।