चेतावनी के बाद सब्जी मंडी में डीटीपी का एक्शन

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 06:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुद्वारा रोड पर बनी सब्जी मंडी में अतिक्रमण कारियों को चेतावनी देने के बाद एक बार फिर डीटीपी आर एस बाठ एक्शन मोड में नजर आए। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को डीटीपी ने उनकी दुकान से बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उन्हें सामान लेकर बाजार से बाहर भेज दिया। इसके साथ ही डीटीपी ने साफ कर दिया कि मंडी में बुधवार तक वह 90 प्रतिशत तक सुधार ले लाएंगे। इसके बाद भी अगर दुकानदारों ने अपनी आदत नहीं सुधारी तो शुक्रवार को वह जेसीबी चलाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

डीटीपी जब बिना विभागीय अनुमति के लगाई गई रेहड़ियों पर कार्रवाई करने लगे तो एक महिला द्वारा उनका विरोध किया गया। हालांकि जब अधिकारी ने उनसे रेहड़ियों को लेकर परमिशन मांगी तो वह मौके से खिसक गई। बाद में पता लगा कि वह महिला एक यूनियन से संबंधित हैं और अधिकारी पर कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव बनाकर अतिक्रमणकारियों को भड़काने का प्रयास कर रही थी, लेकिन जब अधिकारी के तीखे तेवर अतिक्रमणकारियों ने देखे तो वह महिला के विरोध में आ गए। डीटीपी ने साफ कर दिया कि वह अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, डीटीपी ने उन दुकानदारों की सराहना भी की जिन्होंने अतिक्रमण को खत्म करने में अपना सहयोग किया।

 

वहीं, कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि यहां कुछ लोगों द्वारा बाजार में दुकान तो किराए पर ले ली है, लेकिन उसका उपयोग केवल गोदाम बनाने के लिए किया गया है। वहीं, इन्हीं दुकानदारों द्वारा बाजार में अतिक्रमण कर एक-दो नहीं बल्कि 6 से 8 रेहड़ियां लगवाई हुई हैं। इन रेहड़ियों को लगवाने की ऐवज में किराया भी वसूला जा रहा है। उधर, डीटीपी ने भी साफ कर दिया कि अब ऐसे लाेग उनके निशाने पर हैं जिन्होंने अपनी दुकान के अथवा घर के बाहर दुकाने लगवाई हुई हैं और उनसे किराया वसूला जा रहा है। जल्द ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static