कोरोना के चलते हरियाणा में एड्स व कैंसर पीड़ितों के लिए सम्मान भत्ता अभी शुरू नहीं हो पाया: ओपी यादव

9/2/2021 8:25:27 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के समाज कल्याण मंत्री ओपी यादव ने बताया कि अभी प्रदेश में एड्स पीड़ितों व कैंसर पीड़ितों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सम्मान पेंशन जो वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर दी जानी है वह कोविड-19 के चलने की वजह से शुरू नहीं की गई है। ओम प्रकाश यादव का कहना है कि हरियाणा सरकार ने बजट के अंदर एड्स व कैंसर पीड़ित सम्मान पेंशन की व्यवस्था की हुई है। जिसके लिए सर्वे हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाना निर्धारित है। 

यादव ने कहा कि कोविड-19 लहर से पूरा विश्व प्रभावित ही हुई है। कोविड-19 में स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा दायित्व है। स्वास्थ्य विभाग इसमें व्यस्त है। जब स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के विराम के बाद सर्वे रिपोर्ट देगा उसी के बाद एड्स व कैंसर सम्मान पेंशन हरियाणा में शुरू हो पाएगी। 

ओम प्रकाश यादव ने कहा कि करनाल के अंदर जो लाठीचार्ज हुआ वह उसे गलत मानते हैं, लेकिन किसानों के रूप में कुछ राजनीतिक लोग व्यवस्था को बिगाड़ने, कानून हाथ में लेने और शांति भंग करने मैं लगे हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar