सुपर सोनिक बूम से हुई कम्पन, भूकम्प समझकर लोग घरों से बाहर निकले

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 09:53 AM (IST)

हिसार: वीरवार रात साढ़े 9 बजे के करीब 2 बार तेज धमाकों के साथ कम्पन महसूस की गई। इस कम्पन व आवाज के कारण घरों के खिड़की दरवाजे भी खडख़ड़ाने लगे। लोग इसे भूकम्प समझकर घरों से बाहर निकल आए, जिससे भय का माहौल बन गया। इसके बाद भूकम्प आने की खबरें सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रही, लेकिन किसी विभाग ने इस बात की पुष्टि नहीं की। देर रात खुलासा हुआ कि यह एक सुपर सोनिक बूम था। 

यह होता है सुपरसोनिक बूम
जब कोई चीज ध्वनि 332 मीटर प्रति सेकेंड रफ्तार से तेज चलती है तो उसको सुपरसोनिक स्पीड कहते हैं। कई बार जब विमान ध्वनि की रफ्तार से तेज चलता है तो यह सोनिक बूम पैदा करता है। इससे बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। विमान के आने से पहले कोई आवाज नहीं सुनाई देती, लेकिन उसके गुजर जाने के बाद ही तेज धमाके जैसी आवाज आती है, जोकि विस्फोट या बादलों की गडग़ड़ाहट जैसी सुनाई देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static