रोडवेज बसों का बीमा खत्म होने से विभाग को रोजाना हो रहा लाखों का नुकसान

9/18/2021 8:41:13 PM

टोहाना (सुशील सिंगला): रोडवेज अधिकारियों की लापरवाही के चलते बीमा खत्म होने से अनेक बसें रूट पर न चल कर डिपो के कार्यशाला की शोभा बढ़ा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि रोडवेज मुख्यालय को अवगत करवाने के बाद भी इन परिस्थितियों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

दरअसल, रोडवेज महाप्रबंधक कृष्ण कुमार का 1 सप्ताह पहले तबादला हो गया था। उनके स्थान पर अभी तक नया जीएम नहीं लगाया गया है। इसी कारण अन्य किसी अधिकारी के पास डीडीओ पावर भी नहीं है। इसके चलते 13 सितंबर से अब तक 17 बसों का बीमा समाप्त हो चुका है, जिसके चलते टोहाना सब डिपो की 43 बसों में से केवल 26 बसें ही रूट पर चल रही हैं।

इन दिनों में डिपो की अधिकतर बसों का बीमा खत्म हो चुका है। बीमा नहीं होने के चलते चालकों ने भी रोडवेज बसों को रूट पर ले जाने से मना कर दिया है क्योंकि हादसा होने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी चालक पर डाल दी जाती है। कर्मचारियों के अनुसार रोडवेज विभाग को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं निजी बस चालक खूब चांदी कूट रहे हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam