लापरवाही के चलते जान गवां बैठा जल्दबाजी में निकला युवक, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

1/10/2021 8:50:41 PM

गुरुग्राम (मोहित): निर्माणाधीन अंडरपास के गड्ढे में गिरने से हुई बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ धारा 283, 304ए और 427 के तहत मामला दर्ज किया है। 

दरअसल, बीती 4 जनवरी की देर शाम सहरौल बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम था। जाम से बचने के लिए बाइक सवार संजीव सेठी थोड़ा सा रास्ता देख अपनी बाइक को आगे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह उस रास्ते में 20 फीट गहरे खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से संजीव को गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं मृतक के परिजनों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया कि अंडरपास बनाने वाली कंपनी ने सड़क के पास न कोई बैरिकेटिंग की थी और न ही मौके पर किसी तरह की चेतावनी की व्यवस्था थी। बारिश हो रही थी और जाम भी काफी था। जिसके कारण संजीव जल्दबाजी में इस तरफ घूमा और सीधे गड्ढे में जा गिरा। 

वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर उद्योग विहार थाना पुलिस ने संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shivam