करंट से चौकीदार की मौत, ग्रामीणों ने हंगामा कर स्कूल को जड़ा ताला

7/21/2018 1:11:47 PM

बावल (रोहिल्ला): बावल क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार की अलसुबह करंट लगने से चौकीदार की मौत हो गई। मौत का समाचार जैसे ही ग्रामीणों को मिला तो उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए स्कूल के मुख्य द्वार को ताला जड़ दिया और हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गांव खुर्रमपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में इसी गांव के 65 वर्षीय फूलचंद मात्र 1 हजार रुपए मासिक वेतन पर चौकीदार की ड्यूटी दे रहे थे। वह पिछले 10 सालों से रात्रि ड्यूटी दे रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अल सुबह नहाते समय पानी की मोटर में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मौत का उस समय पता चला जब सुबह सफाई कर्मी स्कूल पहुंचे और इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। 

जैसे ही फूलचंद की मौत का समाचार गांव पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण भड़क गए और स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मौत के लिए स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार है। रोषित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट को ताला भी जड़ दिया। स्कूल में तालाबंदी की सूचना पाकर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गौरिया व बावल थाना प्रभारी सुरेंद्र श्योरण दलबल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करने का बेहद प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मृतक के एक परिजन को स्कूल में ही चतुर्थ श्रेणी की नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। शिक्षा अधिकारी गौरिया ने कहा कि इस दुखद घटना के लिए जो जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने का आश्वासन भी दिया। 

Deepak Paul