इलेक्शन रिजल्ट के चलते शराब की दुकानों के खुलने का समय बदला

10/23/2019 10:29:21 PM

सोहना (सतीश): शराब की दुकानों को बंद किये जाने के बाद शराब विभाग के अधिकारियों ने टीम के साथ सोहना कस्बा व देहात क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकानों का मौका मुआयना किया। जिसका उद्देश्य यह था कि कोई शराब ठेकेदार दुकान को चोरी से खोल कर शराब की बिक्री न कर रहा हो। आबकारी विभाग में तैनात निरीक्षक शोमदत्त यादव ने बताया कि बादशापुर, भोंडसी व सोहना एरिया में शराब की दुकानों को चैक किया गया।

निरीक्षक बताया कि बुधवार शाम चार बजे सभी शराब की दुकानों को बंद करा दिया गया था, जिनके खुलने का समय वीरवार शाम 6 बजे तय किया गया था, लेकिन बाद में विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस समय को बढ़ा कर 25 तारीख की सुबह 9 बजे कर दिया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई दुकान बंदी के समय से पहले अगर शराब बिक्री की जाती है तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Shivam