गर्मी के कारण एनसीसी कैंप के करीब 25 कैडेट की तबीयत बिगड़ी (Video)

6/25/2018 9:05:03 AM

सोनीपत(पवन राठी):  शहर के ऋषिकुल विद्यापीठ में चल रहे एनसीसी कैंप में अचानक 25 कैडेट की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर करीब 10 कैडेट को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। बाकियों का इलाज अभी चल रहा है। कैडेट ने बताया कि गर्मी के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। 

दरअसल, कैडेट ने शाम को खो-खो खेला था। खेलते हुए अचानक दो-तीन कैडेट को चक्कर आ गए। जिसके बाद वह अपने हॉस्टल की तरफ चले गए। फिर एक के बाद एक बेसुध हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। 

उपचाराधीन नेहा, अंकुश, शिल्पी, शिवम, डिम्पी, प्रीति, कॉफी, सुमन, मेघा, मीनाक्षी, किरण ने बताया कि  दोपहर को उन्होंने कैंप की मैस में दाल-चावल खाए थे।  

जब शाम को खो-खो खेलना शुरू किया तो तबीयत खराब होने लगी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि यह शरीर में पानी की कमी से हुआ है। डॉक्टर ने कहा कि अभी सभी बच्चों की तबीयत ठीक है।

Rakhi Yadav