स्मॉग के कारण हाईवे पर लगी , 20 किलोमीटर लंबी कतार

11/11/2017 10:41:48 AM

रेवाड़ी(वधवा):दिल्ली में स्मॉग के कहर ने साथ लगते जिलों में भी अपना जबरदस्त असर दिखाया है। दिल्ली में देर रात्रि लगी भारी वाहनों की रोक ने रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक आफत खड़ी कर दी। शुक्रवार सुबह तक हाईवे पर 20 किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग गईं। कई स्थानों पर भयंकर जाम की स्थिति रही। रेवाड़ी पुलिस को स्थिति से निपटने के लिए 3 रिजर्व बटालियन तैनात करनी पड़ी। खुद एस.पी. संगीता कालिया 2 डी.एस.पी. व पुलिस बल के साथ हाईवे पर तैनात रही और मोर्चे को संभाला। दिल्ली में वाहनों के प्रवेश का सबसे बड़ा असर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पड़ा। क्योंकि यही हाईवे देश की राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई को सीधे जोड़ता है और इसी हाईवे से भारी वाहनों का आवागमन होता है।

भारी वाहनों पर रोक लगते ही रेवाड़ी जिले के गांव कापड़ीवास के पास सबसे पहले वाहनों की कतार लगनी शुरू हुई। सुबह 10 बजे ही एस.पी. संगीता कालिया हाईवे पर पहुंच गई थी। एस.पी. के पहुंचने से पहले 3 रिजर्व बटालियन तैनात कर दी गई थी।पुलिसकर्मी करीब 8 घंटे तक भारी वाहनों को वापस भेजने व जाम खुलवाने में लगे रहे। हाईवे पर लगी वाहनों की कतार व जाम से आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली, जयपुर, रेवाड़ी, बहरोड़, कोटपुतली व अन्य स्थानों पर आने व जाने वाले छोटे वाहन चालकों को भी कई घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा।