किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन के चलते रेलवे का पहिया 3 दिन के लिए थमा, कई ट्रेनें रद्द

9/24/2020 1:35:49 PM

अंबाला(अमन): कल भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में विभिन्न राजनितिक दलों के देशव्यापी बंद और रेल रोको आंदोलन के एेलान के चलते रेलवे का पहिया 3 दिन के लिए थम गया है। किसानों के आंदोलन के एेलान के बाद अंबाला से चलने वाली लगभग 26 अप डाउन ट्रेनें और 9 पार्सल ट्रेनें रेलवे ने रद्द करने का एलान कर दिया है  जिसके बाद अब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया है। रद्द की गई ट्रेनों में मुंबई-अमृतसर , नांदेड़-अमृतसर जैसी कई लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी शामिल हैं।

 बता दें कि किसानों के देशव्यापी बंद के एलान के चलते रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से आज अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा नजर आया। रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारीयों ने बताया कि अगले तीन दिन तक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-अमृतसर , न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर , नांदेड़-अमृतसर , हरिद्वार-अमृतसर , जन शताब्दी एक्सप्रेस , जय नगर एक्सप्रेस , सचखंड एक्सप्रेस , पश्चिम एक्सप्रेस , करम भूमि एक्सप्रेस , गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस सहित 9 पार्सल ट्रेनें शामिल हैं। 

Isha