जलभराव से परेशान होकर दुकानदारों ने जाम किया रोड, बस स्टैंड-रेलवे रोड प्रतिबंधित

6/8/2020 11:06:53 AM

नरवाना (गुलशन): जींद जिले के नरवाना कस्बे में जलभराव की समस्या अभी से दिखने लगी है। सोमवार सुबह यहां के बस स्टैंड रोड पर बरसाती पानी के कारण जलभराव देखने को मिला है, जिससे आस-पास की दुकान के मालिकों में रोष उत्पन्न हो गया। दुकानदारों ने समस्या के हल की मांग करते हुए रोड पर अपने वाहनों को खड़ा करके जाम लगा दिया है।



दुकानदारों ने दुकानों को बंद करने के साथ बस स्टैंड-रेलवे रोड को प्रतिबंधित कर दिया। उनका कहना है कि बरसाती पानी की निकासी न होने को लेकर हाउसिंग रोड के पास जाम लगाया है। उन्होंने बताया कि वे इसको लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जाम की सूचना मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतीश व सिटी पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

दुकानदारों ने बताया कि शनि देव मंदिर के पास सीवरेज व्यवस्था ठप होने के कारण सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका है। अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं, हमने मजबूरीवश जाम लगा दिया है। सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल के दरबार में फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है।

Shivam