बर्थडे पार्टी के दौरान 6 साल की बेटी के सामने उसके पिता को उतारा मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 12:28 PM (IST)

पंचकूला: पंचकूला में बेटी की बर्थडे पार्टी में उसके पिता की चार लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शुभम के रूप में हुई है। शुभम ने अपनी बेटी प्रियांशी के छठे जन्मदिन के मौके पर 30 दिसंबर यानी सोमवार को पार्टी रखी थी। पार्टी में शुभम के परिवार के अलावा उसके तीन दोस्त भरत, साहिल और गोल्डी भी शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे के बाद शुभम अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला। इसी दौरान बिंदर, दीप, गोलू मुखबिर और कैटी नाम चार युवकों ने शुभम पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने शुभम की छाती पर चाकू से कई बार वार किए।

 बीच-बचाव में आए शुभम के दोस्तों पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों दोस्तों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि मामूली बहस के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static