प्रचार अभियान के दौरान बोले राव दान, अग्निवीर जैसी योजना युवाओं के सेना मेें स्थायी रोजगार के लिए नुकसानदाय
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 02:43 PM (IST)
भिवानी( अशोक) : भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने भिवानी शहर में अपने एक दिवसीय प्रचार अभियान के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के ठीक तीन महीने बाद हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होंगे, जिनमें कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में बेरोजगारी, औद्योगिककीकरण का अभाव जैसे बड़े मुद्दे है। इस क्षेत्र की बड़ी कपड़ा मीले बंद हो गई है। यहां कोई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां कार्य नहीं कर रही। केंद्र सरकार ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर इस सैनिक बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं को स्थायी रोजगार से रोका है। इन्ही मुद्दों को लेकर वे चुनाव लड़ रहे है।
कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। कुछ लोगों के मतभेद है, लेकिन मनभेद नहीं है। कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता उन्हे मौका देती है तो वे प्राथमिकता के आधार पर रोजगार की स्थापना तथा यहां के औद्योगिक विकास की तरफ ध्यान देंगे।
उनके बेटे पर करोड़ों रूपये के लेन-देने का मामला कोर्ट में चलने के मुद्दे पर उन्होंने काह कि वर्तमान सरकार राजनीति से प्रेरित होकर इस प्रकार के मुकदमे दर्ज करवाती है। विपक्षी दलों के राजनेताओं पर इस प्रकार के रोजाना आरोप लगाए जाते है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ है।