कोरोना काल में लॉकडाऊन की अवहेलना कर शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

5/7/2021 8:31:31 AM

कैथल : कोरोना काल दौरान लोकडाउन की अवहेलना करके शराब का धंधा करने वाले अपराधियों पर पुलिस द्वारा निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है जिसके दौरान थाना कलायत पुलिस के एच.सी. सतीश कुमार की टीम द्वारा लांबा खेड़ी में खोखे के अंदर शराब बेच रहे आरोपी रमेश निवासी कुराड़ को काबू कर लिया गया, जिसके कब्जे से 8 बोतल देसी शराब बरामद हुई। 

थाना सीवन पुलिस के एच.सी. बजिंद्र तथा सिपाही रजत की टीम द्वारा फर्शमाजरा से सिरटा रोड पर खेत में शराब बेच रहे आरोपी सतपाल सिंह निवासी खेड़ी गुलाम अली को काबू कर लिया जिसके कब्जे से 10 बोतल देसी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के ए.एस.आई. सुभाष चंद तथा ई.एच.सी. हरदयाल सिंह की टीम द्वारा गांव किच्छाना में करियाना दुकान की आड़ में शराब बेच रहे आरोपी गंगा राम निवासी किच्छाना को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 15 बोतल देसी शराब बरामद हुई। 

थाना ढांड पुलिस के ए.एस.आई. राजिंद्र सिंह की टीम ने गांव कौल में धेरडू रोड पर अवैध शराब बेच रहे आरोपी रविंद्र निवासी कौल को काबू कर लिया। जिसके कब्जे से 18 बोतल बीयर बरामद हुई। पुलिस के ए.एस.आई. सुरेंद्र की टीम द्वारा संजय कुमार निवासी म्योली के मकान पर दबिश देकर संजय को काबू कर लिया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में 3 कोल्ड ङ्क्षड्रक बोतलों से सवा 6 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। 

लॉकडाऊन की अनदेखी करके ठेका खोलने पर मामला दर्ज 
राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके गांव कसान में ठेका शराब खुला रखने के आरोप अंतर्गत थाना राजौंद में आरोपी के खिलाफ धारा 188,269 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 तहत मामला दर्ज किया है। थाना राजौंद में बतौर सुरक्षा एजैंट तैनात ई.एच.सी. सतपाल की टीम अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सादा कपड़ों में गुप्त जानकारी एकत्र करते हुए सायं के समय कसान से बालू साइड जा रही थी। उसने सायं करीब 6.15 बजे देखा कि शमशान घाट कसान के नजदीक ठेका शराब देसी व अंग्रेजी खुला हुआ था, जिसकी मोबाइल के माध्यम से वीडियों बना ली। अंदर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम महेंद्र बताया, जो अचानक ठेका को लॉक करके मौके से फरार हो गया। थाना राजौंद में दर्ज मामले की आगामी जांच चौकी किठाना पुलिस के हैडकांस्टेबल अमित द्वारा की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana