उधार के प्रत्याशियों के सहारे चुनाव जीतना चाहती है भाजपा : दुष्यंत चौटाला

3/17/2019 10:15:38 AM

घरौंडा(दिलबाग): जे.जे.पी. दिल्ली प्रभारी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव लडऩे के लिए भाजपा के पास अपना कोई प्रत्याशी नहीं है, वह उधार के उम्मीदवारों के सहारे चुनाव जीतना चाहती है। लेकिन इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। दुष्यंत नई अनाज मंडी में कार्यकत्र्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। दुष्यंत ने कहा कि भाजपा जवानों की शहादत पर गौरव यात्रा निकालती हैं।  भाजपा वालों ने 5 साल पहले अच्छे दिनों का वायदा किया लेकिन अंबानी व अडानी को छोड़ कर किसी एक भी आदमी के अच्छे दिन नहीं आए।

दुष्यंत ने कहा कि जो हमें बच्चों की पार्टी कहते थी उस पार्टी के 7 प्रमुख नेता मिलकर भी जींद उप चुनाव में अपने प्रत्याशी की जमानत को केवल 800 वोटों से बचा सके। उन्होंने पार्टी को मिले चुनाव चिन्ह चप्पल पर बोलते हुए कहा कि चप्पल गरीब से अमीर सभी पहनते हैं। ये चप्पल उनके लिए चौधरी देवी लाल के खडाऊ की तरह हैं।  करनाल के प्रत्याशी की घोषणा करने की बात पर उन्होंने कहा कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी होते ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। 
 

kamal