लोकसभा में गूंजा SYL मुद्दा, दुष्यंत चौटाला ने केंद्र से की नहर बनाने की मांग

7/22/2017 8:58:40 AM

चंडीगढ़:सुप्रीम कोर्ट का 10 दिन पहले फैसला आने के बाद एस.वाई.एल. नहर निर्माण का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में फिर से गूंजा। इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द से जल्द लागू करने की मांग की जिससे कि हरियाणा के लोगों को उसके हक का पानी मिल सके। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए अतिशीघ्र पंजाब में अधूरे पड़े एस.वाई.एल. नहर का निर्माण को पूरा करवाना चाहिए।  इनेलो सांसद ने सदन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को आपस में जोड़ने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि बीती 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। इस फैसले में स्पष्ट किया गया कि सतलुज-यमुना लिंक नहर का निर्माण कार्य शुरू करवाए। उन्होंने सदन में मांग की कि केंद्र सरकार को इस फैसले पर तुरंत अमल शुरू करें।