हरियाणा में ''लव जिहाद'' पर कानून नहीं चाहते दुष्यंत चौटाला, कहा- ...इस पर पार्टी करेगी विचार

3/4/2021 6:04:27 PM

चंडीगढ़ (उमंग): हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राज्य में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लव जिहाद के खिलाफ बनाए जा रहे कानून से असहमत होने के संकेत दिए हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय जबरन धर्मपरिवर्तन पर कोई कानून लाता है तो उसे हमारी पार्टी जरूर समर्थन देगी, लेकिन अगर विशेष रूप से 'लव जिहाद' के नाम पर कोई कानून आएगा तो इस पर हम और हमारे विधायक विचार करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि कानून में कोई जाति विशेष संबंधित शब्द लिखा गया होगा तो इस पर हमारी पार्टी विचार करेगी।

गौरतलब है कि हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने को लेकर ड्रॉफ्ट तैयार किया जा चुका है। संभावना है कि इसी बजट सत्र में इसे पास भी कर दिया जाए। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज भी इस पर बयान दे चुके हैं कि बजट सत्र में ही लव जिहाद और सार्वजनिक संपत्ति से जुड़े विधेयक पेश किए जाएंगे। सरकार की ओर से दोनों विधेयकों के मसौदे तैयार कर लिए हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Shivam