दुष्यंत चौटाला ने दी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा,कहा- शिक्षा सबके लिए जरूरी

3/6/2022 6:39:39 PM

सिरसा(सतनाम): शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती और निरंतर शैक्षणिक तौर पर अपग्रेडेशन चलता रहना चाहिए। ये कहना है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जो कि रविवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे थे।

जीजेयू से मास्टर ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन कर चुके दुष्यंत चौटाला ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता में ही पीएचडी के लिए आवेदन किया है। जिसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था इस दौरान । बिना किसी सुरक्षा तामझाम के सामान्य परीक्षार्थी की तरह दुष्यंत चौटाला ने सीडीएलयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया ।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी आह्वान किया कि वे शैक्षणिक कार्यों को जारी रखें।

 

Content Writer

Vivek Rai