दुष्यंत चौटाला ने जिला श्रमायुक्तों और विभाग के उप-निदेशकों को दिए निर्देश

4/3/2020 8:45:01 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य श्रम व रोजगार विभागों का प्रभार भी है, ने राज्य के सभी जिला श्रमायुक्तों तथा विभाग के उप-निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन के दौरान अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में उद्योगों से से हटाए गए श्रमिकों, बिना वेतन व दिहाड़ी के रह गए श्रमिकों, ड्राई राशन न मिलने वाले श्रमिकों तथा शैल्टर होम्स में ठहराए गए श्रमिकों की सूची तैयार कर 72 घंटों में मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा सिविल सचिवालय से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से फील्ड अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस व लॉकडाऊन अवधि के दौरान प्रदेश में श्रमिकों की स्थिति पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी ईंट-भट्ठों, क्रैशरजोन, निर्माण स्थलों तथा अधिक जनसंख्या वाले पानीपत, गुरुग्राम व फरीदाबाद शहरों में रह रहे श्रमिकों की जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थलों का दौरा करें और वीडियो क्लीपिंग के साथ फोटो मुख्यालय को भेजें।

Isha