नारनौल में दुष्यंत चौटाला, बोले- हरियाणा में लाई जाएगी एविएशन बॉन्ड पॉलिसी, युवाओं को मिलेगा फायदा

6/1/2023 4:09:16 PM

नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज नारनौल पहुंचे। नारनौल पहुंचने पर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने सबसे पहले नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही नारनौल विधानसभा में 12 करोड़ रुपये से बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। 

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोड कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। साथ ही धीरे-धीरे बाछौद हवाई पट्टी पर भी एक्टिविटी बढ़ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका टारगेट है कि जल्द ही इस वर्ष के अंत तक निजामपुर में बनने वाले लॉजिस्टिक हब का काम शुरू कर दिया जाएगा और अगर उन्हें किसान हवाई पट्टी के नजदीक अपनी जमीन देने को तैयार है तो हवाई पट्टी का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड पॉलिसी की तर्ज पर हरियाणा में एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाई जाएगी। इसमें प्रशिक्षण के इच्छुक हरियाणा के युवाओं को बैंकों से सीधे लोन दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana