Video : उचाना पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने गिनाई विकास कार्यों की लिस्ट, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

3/30/2023 9:36:14 PM

हिसार (विनोद सैनी) : प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज हिसार के उचाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायिका प्रेमलता के उठाए विकास के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि उचाना में हमने काफी विकास कार्य किए हैं। नॉर्थ इंडिया माडल फायर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट उचाना बनेगा, जहां युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे।

राहुल गांधी की सदस्यता के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि नियम के अनुसार 30 दिन के भीतर उनको मकान खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने फैसला दिया है तो अगली कोर्ट में चुनौती दें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को 2013 में सजा हुई थी तब हम भी कहते थे कि मिस यूज ऑफ मशीनरी है। कांग्रेस ने किस प्रकार से मिस यूज किया।

साढे तीन साल से लगातार सरकार चला रही है। हमारे स्तर पर तैयारी की जा रही है। दोनों पार्टियां मिलकर काम कर रही हैं। सभी दल अपना काम कर रहे हैं, गंठबधन लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों को अंजाम दिया है। हर राजनैतिक दल अपने स्तर पर काम करती है। सभी पार्टिया 2024 चुनाव पर काम कर रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 171 करोड़ की परियोजनाएं सरकार द्वारा चालू की गई है। एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल मई तक पूरी हो जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)            

Content Editor

Mohammad Kumail