दुष्यंत ने बताया- किसानों की फसल के भुगतान के लिए 5250 करोड़ ट्रासंफर, देखिए लाईव प्रेस कांफ्रेंस

5/15/2020 6:08:57 PM

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान कहा कि ये विशेष विषयों के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई। गेहूं की खरीद के दौरान एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस हरियाणा में नही मिला। इस दौरान हरियाणा में कहीं भी जाम नही मिला।उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि किसी भी किसान को मंडी के शेड में सोना नही पड़ा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि तीन लाख मैट्रिक टन की खरीद प्रति दिन हो रही है।जैसे ही एम एच ए की नई गाइड लाइन आएंगी के बाद पड़ोसी राज्यों के लिए भी पर्चेस खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की 63 लाख 86 हजार मेटिर्क टन गेहूं आई है जिसका 5250 करोड़ रुपए आढ़तियों के खाते में जा चुका है । कल सुबह तक 2200 करोड़ और राशि खातो में चली जाएगी गई है।

दुष्यंत ने कहा 10,605 कुल रजिस्ट्रियां हुई जिनसे 80 करोड़ 80 लाख राजस्व आया है।अभी तक सरल के माध्यम से 47125 उधोगों को परमिशन दी है जिनमे 29 लाख 75 हजार 5 लोगों ने काम शुरू किया।
हरियाणा में 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है यानि 75 प्रतिशत लोगों को काम करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र के वित्तीय पैकेज के अंदर देश के किसी भी कोने का राशन कार्ड होल्डर को मई जून के अनाज देने की बात कही है। 
 

 

Isha