हरियाणा में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान

11/12/2019 6:19:04 PM

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जे.जी.पी नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर पहुंचे जहां उन्होंने मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला ने बयान देते हुए स्पष्ट किया कि 48 घंटे के अंदर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरे सबके सामने आ जाएंगे। 

बता दें कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है। खट्टर (65) ने 27 अक्टूबर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रपौत्र दुष्यंत चौटाला (31) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 

दिवाली के दिन खट्टर और चौटाला ने ली थी शपथ
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नामों को अंतिम रूप दिया गया तथा गठबंधन सहयोगी जेजेपी को भी विश्वास में लिया गया।  यदि चीजें निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ीं तो नए मंत्री 13 नवंबर को शपथ लेंगे 

Isha