दुष्यंत चौटाला आज इस्तीफा दें तो परसों किसानों का आंदोलन हो जाएगा समाप्त: सुरजेवाला

2/16/2021 11:27:48 AM

पूंडरी (अतुल): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यदि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज अपना इस्तीफा दे दें तो परसों किसानों का आंदोलन समाप्त हो जाएगा। सुर्जेवाला सोमवार को पूंडरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतबीर भाणा द्वारा आयोजित किसान मजदूर सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला आज इस्तीफा दे कल खट्टïर सरकार गिर जाएगी और परसों किसान आंदोलन समाप्त हो जाएगा और वे चुनौती देते हैं कि यदि इस इस्तीफे से किसान आंदोलन का हल न निकले तो पत्रकार साथी सालस बन जाए वे उसके जिम्मेवार होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की जिस दिन हरियाणा में सरकार गिर जाएगी उसी दिन सरकार के घुटने किसान और मजदूर की ढयोडी पर टिक जाएंगे। किसान आंदोलन को कांग्रेस प्रायोजित कहे जाने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो प्रधानमंत्री को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि इस आंदोलन में पूरा देश सरकार के खिलाफ खड़ा है तो फिर सरकार विश्वास खो चुकी है। पिछले 5 दिनों से पैट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है और डीजल के दाम बढ़ाकर किसान पर बोझ डाला जा रहा है। गैस के दाम पिछले 15 दिनों में 175 रुपए की वृद्धि कर दी। 

अभय चौटाला के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि ये उनकी राय हो सकती है, लेकिन कांग्रेस का ये मानना है कि भाजपा और जजपा की सरकार अपना सरकार चलाने का अधिकार खो चुकी है और ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव लाकर इस सरकार को विधानसभा के पटल पर हराना चाहिए ताकि फिर से चुनाव हो और गड्ढे खोदने वाले, रोड़े अटकाने वाले और कीले लगाने वाले खट्टïर और दुष्यंत चौटाला को चलता किया जा सके। इस मौके पर रामचंद्र गुर्जर ढांड, प्रेम धीमान फतेहपुर, पदम लटकानिकया कैथल सहित अन्य मौजूद रहे।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha