डीजीपी के बयान पर दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- उच्च अधिकारी को नहीं देने चाहिएं ऐसे बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:47 PM (IST)

करनाल : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के थार और बुलेट से जुड़े बयान पर राजनीति तेज हो गई है। जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने इस बयान को अनुचित बताते हुए कहा कि किसी सभ्य अधिकारी को अपराधियों की पहचान किसी वाहन से नहीं जोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीजीपी अच्छा काम कर रहे हैं और राज्य में गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान सराहनीय है, लेकिन ऐसे बयान एक उच्च पद पर बैठे अधिकारी को नहीं देने चाहिए।

दुष्यंत चौटाला ने तंज कसते हुए कहा, “जब गृह मंत्री अमित शाह मधुबन आए थे और बुलेट पर सवार होकर घूमे थे, तो क्या वे गुंडे थे? सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान भी परेड में बुलेट पर करतब दिखाते हैं, तो क्या वे अपराधी हैं?” उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान आम लोगों को परेशानी में डाल सकते हैं। कई गरीब लोग किस्तों पर थार या बुलेट खरीदते हैं, और अब उनकी गाड़ियों को लेकर पुलिस अनावश्यक कार्रवाई कर सकती है।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के “तेज याददाश्त” वाले बयान पर भी दुष्यंत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी याददाश्त वाकई तेज होती तो उन्हें 2009 में पार्टी टूटने और वरिष्ठ नेताओं के छोड़ने की वजहें याद रहतीं। उन्होंने कहा कि तथ्यों की जांच किए बिना ऐसे बयान देना केवल भ्रम फैलाने जैसा है।

इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हुड्डा को भाजपा सरकार का संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण उनके खिलाफ लंबित मामलों में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद 11 साल से मुकदमे नहीं निपट पाए हैं, जबकि इनमें सिर्फ तीन सरकारी गवाह हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static