दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में उठाई गिरदावरी की मांग

2/9/2019 11:16:43 AM

चंडीगढ़(पांडेय): जननायक जनता पार्टी के नेता एवं हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। दुष्यंत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर न केवल सवाल खड़े किए बल्कि स्मार्ट सिटी बसाने जैसे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी घोषणा को लेकर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। दुष्यंत ने 6 मिनट के भाषण में 15 मुद्दे रखे। उन्होंने संसद को बताया कि हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में वीरवार को ओलावृष्टि से भारी नुक्सान हुआ है और कई जगह पर फसलें तबाह हो गई हैं। दुष्यंत ने केंद्र सरकार से मांग की कि तुरंत व्यापक स्तर पर गिरदावरी करवाई जाए और नुक्सान झेलने वाले किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। दुष्यंत ने हैरानी जताई कि वित्त मंत्री ने खेलों के लिए बजट में एक शब्द भी नहीं रखा। 

एक तरफ तो प्रधानमंत्री लक्ष्य निर्धारित करते हैं ओलिम्पिक के लिए, वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर पहलवान और उनकी बेटियां, जो अलग-अलग तरह के अवार्ड लेकर आई हैं, उनके गांव में बनता हुआ स्टेडियम रद्द करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।  दुष्यंत ने प्रधानमंत्री को चि_ी लिखकर ओलावृष्टि और भारी बारिश से हरियाणा और उत्तर भारत के किसानों को हुए नुक्सान मार्कीट रेट के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की।  

Deepak Paul