IPS सुसाइड केस पर बोले दुष्यंत चौटाला, कहा- मेरे साथ कई विभागों में...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 08:30 PM (IST)

करनाल : दुष्यंत चौटाला ने करनाल पहुंचने पर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और मुख्यमंत्री को किसानों की कोई चिंता नहीं है। चौटाला ने कहा कि किसान त्रस्त है और मुख्यमंत्री मस्त हैं। आज जब बेमौसमी बरसात से किसान परेशान हैं, मुख्यमंत्री जापान में हैं, और उनका या किसी मंत्री का एक भी बयान नहीं आया।

IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर बात करते दुख व्यक्त करते हुए उन्होनें कहा कि वे एक काबिल अधिकारी थे और उनकी पत्नी भी कई विभागों में मेरे साथ डारेक्टर रही हैं। चौटाला ने कहा कि इस तरह की घटना अत्यंत दु:खद और निंदनीय है, और पुलिस जांच से ही असल कारण सामने आएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि हर दिन हत्या और रंगदारी के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं गुंडे हरियाणा छोड़ दें, लेकिन हालात ऐसे हैं कि प्रदेश यूपी-बिहार की तरह बनता जा रहा है।” चौटाला ने सुझाव दिया कि अगर मुख्यमंत्री से स्थिति संभल नहीं रही, तो अनिल विज को गृह विभाग की जिम्मेदारी दोबारा सौंप दी जाए ताकि लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static