'नायब नहीं गायब सरकार है', दुष्यंत चौटाला का सैनी सरकार पर निशाना
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 07:48 PM (IST)
उचाना (अमनदीप पिलानिया) : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को उचाना हलके के विभिन्न गांवों का दौरा किया। मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने नायब सरकार को गायब सरकार बताते हुए जमकर निशाना साधा। चौटाला ने कहा कि यहां तो गुंडे ही नायाब हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से हर खाद विक्रेताओं को नोटिस दिए हैं, यह साफ मंशा दर्शाता है कि किसान को पीड़ित करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उचाना में कई खाद विक्रेताओं को नोटिस दिया गया कि उन्होनें दूसरे गांव की जमीन ठेके पर ले रखी है, उनको खाद कैसे बेचा। सरकार की गलत नितियों की वजह से खाद की सही मात्रा नहीं आ पाई और अब इस तरह के प्रतिबंध लगाकर प्रताड़ित करके व्यापारी के माध्यम से किसान को तंग किया जा रहा है।

आम नागरिक की सिक्योरिटी नहीं है- चौटाला
चौटाला ने कहा कि प्रदेश में नायब नहीं बल्कि गायब सरकार है। अब प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप्प हो चुकी है। उन्होने कहा कि ठेकेदारों को तो सिक्योरिटी दे सकते हैं लेकिन आम नागरिक क्या? प्रदेश में अब पुलिस गायब और गुंडे नायाब हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)