दिल्ली में अमित शाह से दुष्यंत चौटाला करेंगे मुलाकात, लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर होगी चर्चा

3/12/2024 8:44:05 AM

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में लोकसभा चुनाव नजदीक है, वहीं आज का दिन हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के लिए काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। साथ ही लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भी चर्चा होगी।

बता दें कि जेजेपी से लोकसभा चुनाव में बीजेपी  से 1 से 2 सीट मांग रही है। सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी, लेकिन चुनाव में गठबंधन को लेकर वार्ता सिरे नहीं चढ़ी। वहीं आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर गठबंधन का भविष्य तय होगा। अगर बीजेपी-जेजेपी में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता नहीं होता है, तो फिर जेजेपी क्या कदम उठाती है इस पर सबकी नजरें रहेंगी।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व जेजेपी को सीट देने के पक्ष में नहीं है। हरियाणा बीजेपी भी सीट देने के पक्ष में नहीं है। बीजेपी सभी दस सीटों पर अकेले लड़ना चाहती है। ऐसे में गठबंधन होगा या नहीं इसपर संशय बना हुआ है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal