आचार संहिता से पहले किसानों को फसल खराबे का मुआवजा जारी करे हरियाणा सरकार: दुष्यंत चौटाला

3/15/2024 10:09:16 PM

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगने वाली आचार संहिता से पहले-पहले बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का मुआवजा किसानों को देकर राहत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक सभी जिलों से गिरदावरी संबंधित रिपोर्ट आ जाएगी, इसलिए नए मुख्यमंत्री 20 घंटे में सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि वितरित करें, क्योंकि अगर इसमें देरी होती है तो चुनाव प्रक्रिया के चलते किसानों को ढाई महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

साथ ही उन्होंने पूर्व गठबंधन सरकार की बड़ी विकास परियोजनाओं को भी गति के साथ पूरा करवाने का आग्रह हरियाणा सरकार से किया। शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर अंबाला और कुरुक्षेत्र लोकसभा के जेजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी राय जानी।

वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी लोकसभा क्षेत्र अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं के मंथन कर रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी लोकसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार उतरेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं में पहला जैसा ही जोश और उत्साह है इसलिए पहले से ज्यादा की ताकत के साथ जेजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने निरंतर अपना वोट बैंक मजबूत किया है इसलिए लोकसभा चुनाव में भी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों पर जेजेपी फोकस कर रही हैं और जेजेपी अपने कैडर की मजबूती पर बल देगी।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा हैं और प्रदेश के हित में हमने काम किया है। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लाभ-हानि का फैसला जनता तय करती है, हम नहीं। उन्होंने यह भी कहा जेजेपी का गठन अन्य पार्टियों के फायदे के लिए नहीं हुआ है बल्कि जनता की आवाज उठाने के लिए हुआ है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में हमने जनता से जुड़े अपने अधिकतम चुनावी वादे पूरे किए है और भाजपा के साथ हुई अंतिम बैठक में भी हमने 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन करने की मांग कर बुजुर्गों के सम्मान के लिए अपना फर्ज निभाया हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के हित में बिना लालच काम करना उनकी प्राथमिकता हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal