नौकरियों में 75% आरक्षण देने वाले बिल को मिली मंजूरी, दुष्यंत बोले- प्रदेश के युवाओं के लिए खुशी का दिन

3/2/2021 5:59:27 PM

पंचकूला (उमंग): प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने के बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस बारे जल्दी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। बिल को मंजूरी मिलने पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि निजी नौकरियों में अब प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार मिलेगा। हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट में 75% आरक्षण मिलेगा। 

बता दें कि हरियाणा विधानसभा में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने के प्रावधान का बिल पास किया गया था। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया था। जननायक जनता पार्टी का यह एक चुनावी वादा था। इस बिल के पेश होने के साथ ही उन्होंने अपना वादा पूरा किया था। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar