हवाओं में घुले धूल के कण, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

6/14/2018 1:03:28 PM

गुरूग्राम(सतीश कुमार):  साइबरसिटी गुरूग्राम में बीते दिनों आई धूल भरी आंधी, तूफान से हवाओं में धूल के कण मिल गए है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। जहां एक तरफ 45 डिग्री तापमान में चिलचिलाती धूप के कारण लोग परेशान थे। वहीं अब हवा में धूल की चादर से लोगों का जीना दुभर हो गया है।  

दरअसल, गुरुग्राम में निर्माण कार्य जोरों पर है। हाइवे, अंडरपास, फ्लाइओवर और इमारतें बनने का काम लगातार चलता ही रहता है। जिसकी वजह से यहां ये हालात पैदा हो गए है। इस बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने में प्रदूषण विभाग नाकाम साबित हो रहा है। ऐसे में अगर विभाग ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वो दिन दूर नहीं जब साइबरसिटी के लोग कई बिमारियों से ग्रस्त होकर अस्पताल में नजर आएंगें ।

प्रदूषण विभाग के अनुसार बिना ढके कंस्ट्रकशन करने वालों पर प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने पिछले महीने में करीब एक करोड़ रूपए का चालान भी काटा है।

Rakhi Yadav