लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उतरे मैदान में ड्यूटी मजिस्ट्रेट

5/17/2021 3:23:15 PM

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह): जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार दहशत का माहौल बना रहा है। लॉकडाउन का भी लोग विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार ने अब लॉकडाउन 3 जिसे महामारी अलर्ट हरियाणा नाम दिया गया है उसका समय बढ़ाकर 24 मई की सुबह छह बजे तक कर दिया है। 

गांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे पर प्रशासन ने अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की योजना बनाई है। इसके लिए अब पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इंसिडेंट कमांडर को भी जिम्मेदारी सौंपी है। यह अपने-अपने एरिए में भ्रमण कर वहां के हालात चैक करेंगे और लॉकडाउन के साथ ही कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराएंगे।

डीसी अजय कुमार ने भी लोगों से अपील की है कि वह घरों में रहें और गाइड लाइन का पालन करें। अब यदि किसी ने इसका उल्लंघन किया तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
 

Content Writer

Shivam