बोर्ड परीक्षा: नकल करवाते रंगे हाथों पकड़ा गया ड्यूटी स्टॉफ, कई छात्रों की बनाई गई यूएमसी

3/4/2020 9:26:48 PM

गोहाना (सुनील): हरियाणा प्रदेश में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर शासन प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार परीक्षाएं नकल रहित होंगी। लेकिन यह दावे हवा-हवाई होते दिख रहे हैं, जिसका एक उदाहरण सोनीपत जिले के गोहाना में देखने को मिला। 

परीक्षा के पहले दिन ही पेपर लीक व परीक्षा केन्द्रों में जमकर नकल हुई। जिसके बाद दूसरे दिन बुधवार को गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने परीक्षा केन्द्रों का दौरान किया, जहां कई ड्यूटी स्टॉफ नकल करवाते पकड़े गए, ऐसे मामलों में एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई परीक्षार्थी छात्रों की यूएमसी बनाई।

साथ ही पेपर लीक होने और नकल के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए गोहाना एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं। हालांकि प्रदेश भर में नकल को नकेल करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन पूरी तरह से नकल पर नियंत्रण करना आसान नहीं लग रहा है। 

Shivam