गुरुग्राम में शुरू हुआ ई चालान, नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 03:20 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम में रविवार को ई चलानिंग की शुरुअात की गई। जिसाक शुभारंभ ट्रैफिक डीसीपी दीपक गहलावत ने राजीव चौक पर किया। बता दें गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां बुकलेट की बजाय ई चलानिंग शुरू की गई है। जिसके चलते पुलिस ने गुरुग्राम को ईस्ट वेस्ट और साउथ तीन जोन में बांटा है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की तरफ से 82 मशीनें पुलिस उपलब्ध हुई हैं। अब लोग एटीएम क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भी चालान की राशि जमा कर सकते हैं।
PunjabKesari
एनआईसी से कनेक्ट है मशीनें
ई चलानिंग की मशीनें एनआईसी से कनेक्ट है, जिसके करण चालक या गाड़ी का एक बार चालान होने के बाद उसका डाटा एनआईसी की वेबसाइट पर सेव हो जाएगा। उसके बाद जब भी चालान होगा उस गाड़ी या चालक का पिछला रिकॉर्ड भी शो करने लगेगा।
PunjabKesari
डीसीपी का यह भी कहना है कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस प्रणाली के लागू होने से एक तरफ जहां पेपर वर्क से पुलिस को निजात मिलेगी तो वही चलानिंग में हो रही गड़बड़ियों पर भी अंकुश लगेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static