ई- पे कंपनी के अधिकारियों ने बिजली निगम के 39 लाख रुपये ठग , मामला दर्ज

8/18/2022 12:01:01 PM

कैथल: जिलेभर से बिजली बिलों की वसूली करने वाली ई- पे कंपनी के अधिकारियों ने बिजली निगम के लगभग 39 लाख रुपये ठग लिए।  निगम के एसडीओ अजय ने कलायत थाना पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। इसमें बताया है कि 66 लोगों से दो लाख 20 हजार 188 रुपये कंपनी ने हड़पे हैं। उन्होंने बताया कि लोग ई पे कंपनी का सहारा लेकर बिल भरते रहे। उपभोक्ताओं ने बिल भरने के लिए सात जून से 18 जुलाई 2021 तक कंपनी के अफसरों को राशि दे दी, लेकिन आगे इन लोगों की राशि कंपनी में जमा नहीं करवाई है।

एमएस ई पे इंफोरसव कंपनी को कैथल में कमीशन बेस पर बिलों की वसूली का टेंडर दिया था। यह टेंडर 2021 में पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी बिजली बिलों की वसूली की गई। आठ सब डिवीजनों में कंपनी लगभग 39 लाख रुपये की ठगी कर चुकी है। राजौंद सब डिवीजन में 153 उपभोक्ताओं से बिल राशि के पांच लाख 68 हजार 922 रुपये, पूंडरी सब डिवीजन में 363 उपभोक्ताओं से 16 लाख सात हजार 352 रुपये, एसडीओ एसयू कैथल वन से नौ लाख 42 हजार रुपये, एसडीओ एसयू कैथल दो के उपभोक्ताओं से 47 हजार, एसडीओ सिटी सब डिविजन कैथल दो के उपभोक्ताओं से एक लाख 85 हजार रुपये,एसडीओ सिटी सब डिवीजन एक के उपभोक्ताओं से 98 हजार, गुहला सब डिवीजन के 27 उपभोक्ताओं से 99, 452 रुपये, सीवन सब डिवीजन 127 उपभोक्ताओं से दो लाख 91 हजार 859 रुपये व कलायत से दों लाख 20 हजार 188 रुपये बिजली बिल की राशि का गबन किया है। बिजली निगम के एसई कशिक मान ने बताया के कंपनी के खिलाफ जांच करवाकर केस दर्ज करवाए जा रहे हैं।
 

Content Writer

Isha