बीके अस्पताल में ई-संजीवनी सेवा शुरू, मरीज घर बैठे कराएं इलाज

9/8/2020 10:09:26 AM

फरीदाबाद (सुधीर राघव): वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोगों को अस्पताल का चक्कर न लगाना पड़ें इसे ध्यान में रखते हुए घर बैठे चिकित्सीय परामर्श सेवा प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा टेली मेडिसिन (ई-संजीवनी) ओपीडी एप्लीकेशन सेवा अब बीके अस्पताल में भी शुरू कर दी है। यह बात बीके अस्पताल की पीएमओ डॉ. सविता यादव ने पंजाब केसरी को जानकारी देते हुए कही। 

उन्होंने बताया कि शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के बाद से ही बीके अस्पताल को टेली मेडिसिन ई-संजीवनी से जोडऩे का काम शुरू हो चुका था जो पूरा हो चुका है। अब ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। इसमें जिला स्तरीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात ऐसे चिकित्सकों को नामित किया गया है जो अपना समय देंगे। यह वह चिकित्सक हों जिनके पास पास कंप्यूटर की सुविधा भी होनी चाहिए। मरीज व तीमारदार स्मार्टफ ोन से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिनके पास स्मार्टफ ोन नहीं हैं, उनके लिए उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफि सर और एएनएम के द्वारा टेबलेट का उपयोग कर ई-संजीवनी की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

Isha