हरियाणा के सिरसा में महसूस किए भूकंप के झटके, जमीन के दस किलोमीटर नीचे हुई हलचल

4/25/2024 7:48:38 PM

सिरसाः   हरियाणा के सिरसा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक गुरुवार शाम छह बजकर दस मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन के दस किलोमीटर नीचे हुई हलचल के कारण धरती में कंपन महसूस किया गया। 

  
बताया जा रहा है कि सिरसा में पंजाब की सीमा से सटे मंडी डबवाली के पास भूकंप का केंद्र रहा। यह क्षेत्र भूकंप के जोन दो में आता है। आमतौर पर ऐसे क्षेत्र में भूकंप का सबसे कम खतरा रहता है। भूकंप की तीव्रता सिरसा के अलावा पंजाब के अबोहर, बठिंडा और मानसा क्षेत्र और राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी महसूस की गई।

Content Writer

Isha