सुविधा : राजस्थान आना-जाना हुआ आसान, डेढ़ माह बाद शुरू हुईं बसें

6/11/2021 4:29:50 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के चलते दक्षिण हरियाणा के लोगों को राजस्थान एवं वहां के लोगों की हरियाणा आवाजाही पर ब्रेक लग गए थे लेकिन डेढ़ माह बाद इन रूट पर दोबारा बसें शुरू होने से लोगों की कई समस्याओं का अंत हो गया है। तीन दिन पहले ही हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई थी वहीं अब नारनौल से जयपुर, झुंझुनु, बहरोड़-अलवर रूट पर भी बसों की शुरूआत कर दी गई है।

राजस्थान में लॉकडाउन में ढील देने के बाद हरियाणा रोडवेज की बसों की आवाजाही राजस्थान में शुरू हो सकी है। दक्षिण हरियाणा का एरिया राजस्थान से लगा हुआ है और इसके चलते यहां के लोगों की राजस्थान व हरियाणा में आवाजाही काफी रहती है। बसों पर ब्रेक लगने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही थीं लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई। हरियाणा रोडवेज के डीआई ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 गाइड लाइन की पालना के अनुसार ही बसों की आवाजाही शुरू की गई है। सेनीटाइजर, मॉस्क अनिवार्य है वहीं अभी पचास फीसदी यात्रियों के साथ बसें चल रहीं हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha