चुनाव आयोग ने जारी की हरियाणा लोकसभा चुनाव की तिथि

3/10/2019 6:04:34 PM

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त सुनील अरोड़ा लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव छठें चरण में 12 मई को होंगे, जो कुल सात चरण में पूरे होंगे, जिसके नॉमिनेशन 16 अप्रैल को लिए जाएंगे व 23 मई को मतगणना होगी। बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की दस सीट हैं, जिनमें अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद, गुरूग्राम, भिवानी/महेन्द्रगढ़, सिरसा व हिसार हैं।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनावों को लेकर हमारी पूरी तैयारी है, इसके लिए सभी राज्यों के अधिकारियों से बातचीत की गई है। चुनाव होने वाले राज्यों में अफसरों से बैठक की गई है। सभी चुनाव मतदान केंद्रों पर वीवीपैट की सुविधा होगी। वोटर चुनाव की तारीखों के 10 दिन पहले तक अपने वोट बनवा सकते हैं। 17वीं लोकसभा के लिए पूरी तरह से तैयारी है। मौसम और त्योहारों को विशेष ध्यान रखा गया है। आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही होगी। रात को दस बजे के बाद लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा।

Shivam