₹6600 करोड़ क्रिप्टो करेंसी केस में बहादुरगढ़ पहुंची ED, आरोपी सिंपी के मायके में 24 घंटे से चल रही रेड

12/29/2023 3:19:59 PM

रोहतक( प्रवीण कुमार धनखड़): देश के पहले क्रिप्टो करेंसी केस में चल रही छापेमारी की आंच अब बहादुरगढ़ तक आ पहुंची है। करीबन 6600 करोड़ रुपए के क्रिप्टो करेंसी केस में ईडी की टीम बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित आरोपी सिंपी भारद्वाज के पिता के घर पर छापेमारी करने पहुंची। प्रवर्तन निदेशालय की टीम और सीआईएसएफ के करीब एक दर्जन कर्मचारी गुरुवार को ही बहादुरगढ़ पहुंच गए थे। यहां सिंपी भारद्वाज के पिता और उनके भाइयों से 24 घंटे से ज्यादा समय से पूछताछ चल रही है। इतना ही नहीं घर के अंदर मौजूद सभी दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। सिंपी भारद्वाज को ईडी ने 17 दिसंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे रिमांड पर ईडी के हवाले कर दिया गया।  

सिंपी भारद्वाज और उसके पति अजय भारद्वाज पर निवेशकों से गेन बिटकॉइन पोंजी स्कीम के जरिए करीब 6600 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप है। इस मामले में सिंपी के पति अजय भारद्वाज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सिंपी भारद्वाज के परिजनों से केस संबंधित जानकारी हासिल की जा रही है। यह पूछताछ काफी लंबे समय तक चलने वाली लग रही है। सिंपी के पिता के घर पर चार सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। जो पूछताछ के दौरान परिजनों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। 

प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अधिकारी 24 घंटे से ज्यादा समय से एक-एक कर सिंपी के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। इतना ही नहीं घर के अंदर रखे सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों की माने तो प्रवर्तन निदेशालय की टीम के हाथ सिंपी के पिता के घर से कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर लंबी जांच और पूछताछ के बाद पूरे मामले में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal