पूर्व BJP MP संजय भाटिया के मौसा के ठिकानों पर ED की कार्रवाई, 40 लाख कैश बरामद, करोड़ों की ज्वेलरी की जब्त

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 06:23 PM (IST)

डेस्कः पूर्व भाजपा सांसद संजय भाटिया के मौसा और पानीपत के भाजपा नेता नीतिसैन भाटिया के 4 ठिकानों से ED की टीम ने 40.62 लाख कैश और 1.61 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की है। सोमवार को ईडी ने सोशल मीडिया पर रिकवरी की जानकारी दी।

ED ने 17 घंटे किया सर्च 

ED की टीम ने पानीपत में मॉडल टाउन स्थित नीतिसैन के घर पर 17 घंटे सर्च किया था। इस दौरान घर से 6 लाख कैश, ज्वेलरी के 50-60 खाली डिब्बे और विदेशी शराब बरामद हुई थी। तब ED की टीम उनके घर से 3 बड़े बॉक्स और एक थैले में सामान भरकर ले गई थी। ईडी की टीम ने हिमाचल में पांवटा साहिब स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड की थी। नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद थे। उन पर अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। ED को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है।

2024 में एक बेटा हुआ था गिरफ्तार

बता दें अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू की टीम ने नीतिसैन के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की थी। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे।

इस मामले में NCB ने पिछले साल ही दिल्ली में भाटिया और उनके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल की 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15 लाख रुपए कैश पकड़ा था। इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

कौन हैं नीतिसैन भाटिया

नीतिसैन भाटिया का परिवार पाकिस्तान के मुल्तान से आया था। यहां आकर वे जनसंघ से जुड़ गए। नीतिसेन 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने। कामकाज के मसले में हमेशा सख्त मिजाज रहे नीतिसैन ने सन 1991 और 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि वे दोनों ही चुनाव हार गए थे। 1995 से 2001 में जब PM नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी थे तो नीतिसैन भाटिया उस वक्त क्षेत्रीय संगठन मंत्री थे। इसके अलावा 9 दिसंबर 2024 को पीएम ने पानीपत में LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत की तो भी नीतिसैन भाटिया ने हेलिपेड पर पीएम का स्वागत किया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static