पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, सुरजेवाला ने किया ट्वीट

7/26/2019 3:06:20 PM

ब्यूरो : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई करने और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी करने को लेकर सुरेवाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा ट्वीट किया। सुरजेवाला ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग उत्पीड़न और मुकदमा चलाने के लिए बीजेपी की एकजुट खोज है। बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से वीरवार को ईडी द्वारा 6 घंटे पुछताछ की और उनके बयानों को दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को ईडी बड़ी कार्रवाई करते हुए हुड्डा की 68 करोड़ की प्रोप्रटी को अटैच किया है।



वहीं हिसार में कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोंई के ठिकानों और आवास पर लगातार 4 दिन तक इनकम टैक्स की छापेमारी जारी रही। इस दौरान इनकम टैक्स ने सर्च ऑपरेशन की सारी डिटेल्स ई.डी के साथ साझी की है। वहीं कुलदीप विश्नोई के आवास से कई अन्य राजनीतिक नेताओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जनाकारी भी मिली है। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक ED से मिले कई महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर ही मामला दर्ज करने की कार्रवाई हो सकती है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारिों को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हुए करोड़ो रूपये के संदिग्ध लेनदेन का ब्यौरा भी मिला है।

Edited By

Naveen Dalal