शिक्षा बोर्ड ने एचटेट की फीस तीन गुना बढ़ाई

11/2/2017 7:47:03 PM

कैथल (ब्यूरो): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बेरोजगारों पर एक और बोझ डालते हुए अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की फीस 2400रूपये कर दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट के अंतर्गत तीन कैटेगरी जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी के लिए परीक्षा करवाता है। इस बार प्रदेश के छ: लाख युवाओं के पात्रता परीक्षा में बैठने का अनुमान है। सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए इस बार प्रथम श्रेणी यानि जेबीटी के लिए 1000 रूपए की फीस चुकानी होगी। वहीं टीजीटी के लिए 1800 रूपए औ तीसरी श्रेणी पीजीटी के लिए 2400 रूपए की फीस निर्धारित की गई है।